30 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 11T 5G

  1. Home
  2. टेक

30 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 11T 5G

30 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 11T 5G


टेक्नोलॉजी डेस्क। Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi Note 11T 5G अगले सप्ताह 30 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी की ओर से एक टीजर जारी किया गया है, जिससे अगामी फोन की बैटरी से संबंधित जानकारी मिली है। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स भी लीक हुई हैं। इनसे भी फोन के कई फीचर्स की जानकारी मिली है।

शाओमी द्वारा जारी किए टीजर के मुताबिक, अपकमिंग Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन 33W प्रो फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी नोट 11टी स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एफएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेडमी नोट 11टी 5G स्मार्टफोन को 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये होगी। साथ ही इसे कई कलर विकल्प में उतारा जा सकता है।

आपको बता दें कि शाओमी ने इस साल ऑक्टूबर में Redmi Note 11 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 14,000 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।