Micromax In Note 2 का टीजर जारी, 25 जनवरी को होगी लॉन्चिंग

  1. Home
  2. टेक

Micromax In Note 2 का टीजर जारी, 25 जनवरी को होगी लॉन्चिंग

Micromax In Note 2 का टीजर जारी, 25 जनवरी को होगी लॉन्चिंग


टेक्नोलॉजी डेस्क। Micromax के नये 4G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। फोन को 25 जनवरी 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन Micromax In Note 2 का टीजर भी जारी किया है। जिसके मुताबिक फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा। Micromax In Note 2 स्मार्टफोन Dazzling Glass finish में आएगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Micromax In Note 2 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन पंच-होल डिस्प्ले के साथ पतले बेजेल्स के साथ आता है। साथ ही इसमें बड़ी चिन मिलती है। Micromax In Note 2 स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से होगी। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्राउन में आएगा। फोन को क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। फोन के रियर में In ब्रांडिंग का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। अपकमिंग Micromax In Note 1 स्मार्टफोन Micromax In Note 1 का सक्सेसर होगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Micromax In Note 1 स्मार्टफोन 6.67 इंच फुल एचडी प्लस IPS डिस्पले के साथ आता है। फोन में 450nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 21:9 है। फोन को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। Micromax In Note 1 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का है। इसके अलावा एक 5MP वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Micromax In Note 1 स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।