कई चरणों में होती है पराली जलने की घटनाओं की गिनती, नासा के सेटेलाट्स से मिलती हैं तस्वीरें

  1. Home
  2. देश

कई चरणों में होती है पराली जलने की घटनाओं की गिनती, नासा के सेटेलाट्स से मिलती हैं तस्वीरें

कई चरणों में होती है पराली जलने की घटनाओं की गिनती, नासा के सेटेलाट्स से मिलती हैं तस्वीरें


पब्लिक न्यूज डेस्क। सर्दियां आते ही उत्तर भारत में वायु प्रदूषण का संकट उभर आता है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में इस प्रदूषण में पराली के धुएं की भी हिस्सेदारी रहती है। पराली और प्रदूषण की खबरों के बीच अक्सर हम सेटेलाइट तस्वीरों के हवाले से पराली जलने के मामलों की संख्या के बारे में भी पढ़ते हैं। सेटेलाइट से मिली तस्वीरों से इनकी गिनती बहुत सीधा काम नहीं है। कई प्रक्रियाओं के बाद काफी हद तक सटीक संख्या तक पहुंचना संभव हो पाता है।

jagran

सेटेलाइट की नजरों को भी होता है धोखा: सेटेलाइट से मिली तस्वीरों में दिखने वाली आग की सभी घटनाएं पराली से जुड़ी नहीं होती हैं। इनमें कई सक्रिय ईंट भट्ठों की आग भी दिखती है। असल धोखा तब होता है, जब किसी सोलर एनर्जी प्लांट के विभिन्न सोलर पैनल की गर्मी भी सेटेलाइट को आग जैसी दिखती है।

ऐसे होती है वास्तविक मामलों की गिनती: विज्ञानी सेटेलाइट से मिली तस्वीरों को जीआइएस प्लेटफार्म पर डालते हैं। वहां ईंट भट्ठों और सोलर प्लांट की जानकारी पहले से दर्ज है। इसके माध्यम से सेटेलाइट की तस्वीर में दिख रही आग की ऐसी जगहों को हटा दिया जाता है। इसके बाद नक्शे से उन जगहों को भी हटाया जाता है, जहां धान की खेती नहीं होती है। आग के बिंदु मिलने के बाद धरती के तापमान का आकलन किया जाता है। आग के बिंदुओं के साथ-साथ विज्ञानी यह आकलन भी करते हैं कि कितने हेक्टेयर खेत में पराली जलाई गई।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।