राजभर की मुलाकात से संजय निषाद नाखुश, बोले-राजभर अपने बयानों की वजह से हुए जीरो

निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने ओम प्रकाश राजभर और CM योगी की मुलाकात
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने ओम प्रकाश राजभर और CM योगी की मुलाकात को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया है। संजय निषाद ने कहा कि राजभर कभी अखिलेश यादव की,कभी मायावती की, तो कभी कांग्रेस की तारीफ करते हैं। इस तरीके से राजनीति नहीं होती है। ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों पर स्थापित नहीं रह पाते हैं। इसलिए उनकी ये हालत हो गई है। आज राजभर पूर्ण रुप से जीरो हो गए है। जब भारतीय जनता पार्टी में थे तो वो हीरो थे। आगे उन्होंने ये भी कहा कि राजभर सुबह कुछ बोलते हैं शाम को कुछ बोलते हैं। इसलिए वो नेता नहीं बन पा रहे हैं।
इसी के साथ आदिपुरुष फिल्म को लेकर हो रहे हंगामे पर भी संजय निषाद ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। उन्होंने कहा कि आदिपुरुष फिल्म पर रोक लगा देनी चाहिए। फिल्म पर पूर्ण रुप से बैन लगा देना चाहिए.उन्होंने आगे सपा पार्टी पर भी निशाना साधा है। संजय निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी है। वो किसी के साथ गठबंधन कर लें, अब समाजवादी पार्टी सत्ता में नहीं आने वाली है।
बता दें कि वाराणसी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर की यूपी के मुखिया सीएम योगी से मुलाकात वाली चर्चा सुर्खियों में आ गई थी। राजनीतिक गलियारों में मुलाकात के चर्चा वाली बात पर खूब खिचड़ी पकी थी। लेकिन सीएम योगी से किसी तरीके की मुलाकात वाली बात का खंडन करते हुए ओपी राजभर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा था। पिछड़े और दलित के साथ हो रहे अन्याय का जिम्मेदार विपक्ष को ठहराते हुए ओपी राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव और मायावती चाहते हैं कि पिछड़े और दलित का हित न हो।