महिला टी20 विश्वकप 2023: भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, इस महंगे खिलाड़ी की होगी वापसी
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्वकप 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले
पब्लिक न्यूज़ डेस्क - साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्वकप 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज भारतीय टीम अपना दूसरा मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलने वाली है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल टीम की स्टार खिलाड़ी और उप-कप्तान स्मृति मंधाना चोट के बाद टीम की तरफ से वापसी करने वाली है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम जीत की लय बरककार रखना चाहेगी वहीं वेस्टइंडीज की टीम पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। ये मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम को 6:30 बजे शुरू होगा।
स्मृति मंधाना इन दिनों खतरनाक फॉर्म में है और इसी के चलते उन्हें हाल ही में खत्म हुए वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में 3.40 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में आरसीबी ने खरीदा है। स्मृति के टी20 में 2500 से भी ज्यादा रन है ऐसे में उनका टीम में वापसी करना भारत के लिए अच्छा संकेत है।