आगामी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अब आतंकी हमले की धमकी सामने आई है, ये धमकी आतंकवादी संगठन आईएस की तरफ से दी गई जानिए

  1. Home
  2. खेल

आगामी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अब आतंकी हमले की धमकी सामने आई है, ये धमकी आतंकवादी संगठन आईएस की तरफ से दी गई जानिए

आगामी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अब आतंकी हमले की धमकी सामने आई है, ये धमकी आतंकवादी संगठन आईएस की तरफ से दी गई जानिए 

टी20 विश्व कप का आगाज 2 जून से होने जा रहा है, इस बार विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं टूर्नामेंट के कुछ मैच


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- टी20 विश्व कप का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। इस बार विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर कर रहे हैं। टूर्नामेंट के कुछ मैच न्यूयॉर्क और कुछ मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। वहीं विश्व कप से पहले अब टूर्नामेंट पर आतंकवादी हमले का खरता मंडराने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान से विश्व कप आयोजन को लेकर कैरेबियाई द्वीपों को आतंकी हमले की धमकी आई है।

h

आतंकी हमले की धमकी आने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ ने बताया जिन शहरों में विश्व कप के मैच खेले जाएंगे हम वहां के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। विश्व कप को लेकर कोई जोखिम नहीं है और हम हर तरह से योजनाएं बना रहे हैं। जिसपर लगातार निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप में भाग लेने वाले सभी देशों को आश्वासन दिलाया है कि सभी टीमों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। दरअसल विश्व कप 2024 में आतंकी हमले की धमकी प्रो-इस्लामिक स्टेट के प्रचारिक चैनल ‘नाशिर पाकिस्तान’ के माध्यम से मिली है। ये चैनल आतंकवादी संगठन का प्रचार करता है और इस तरह की धमकी भेजता है। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होगा। पहले मैच में कनाडा और यूएसए की टीमें आमने सामने होगी। वहीं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। 5 जून को टीम इंडिया का मुकाबला आयरलैंड के साथ होगा।