आईपीएल 2024 का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है हर मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल की रेस कठिन, प्रदर्शन के हिसाब से देखा जाए, तो इन 4 टीमों का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल होगा जानिए
आईपीएल 2024 का रोमांचक दौर जारी है हर सीजन की तरह इस आईपीएल सीजन भी कई टीमें प्वाइंट्स टेबल में ऊपर
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- आईपीएल 2024 का रोमांचक दौर जारी है। हर सीजन की तरह इस आईपीएल सीजन भी कई टीमें प्वाइंट्स टेबल में ऊपर है है, जबकि कई टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। एक तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम जहां प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानी 10वें पायदान पर विराजमान है।
हर एक मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल की रेस रोमांचक होती जा रही है। अभी तक के प्वाइंट्स टेबल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 6 टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इन्हीं 6 टीमों में से 4 टीमों को क्वालिफिकेशन खेलने का मौका मिलेगा, जबकि 4 टीमों का प्लेऑफ से पत्ता कट जाएगा। हालांकि क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ऐसी 4 टीमें, जिनकी क्वालिफिकेशन मुश्किल लग रही है।