भारत के T20 वर्ल्ड कप 2024 के भारतीय कप्तान का नाम तय, कोन बनेगा T20 का कप्तान?

  1. Home
  2. खेल

भारत के T20 वर्ल्ड कप 2024 के भारतीय कप्तान का नाम तय, कोन बनेगा T20 का कप्तान?

भारत के T20 वर्ल्ड कप 2024 के भारतीय कप्तान का नाम तय, कोन बनेगा T20 का कप्तान?

भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर वर्ल्ड कप 2023 के बाद से लगातार


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर वर्ल्ड कप 2023 के बाद से लगातार अटकलें लग रही हैं। इसी बीच गुरुवार को बीसीसीआई के अधिकारियों, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और पांचों सेलेक्टर्स के बीच बैठक हुई। इस बैठक में जहां साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम चुनी गई। वहीं विराट और रोहित के भविष्य व टी20 वर्ल्ड कप के कप्तान को लेकर भी फैसला लिया गया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। वहीं विराट कोहली की जगह शायद टी20 वर्ल्ड कप में नहीं बनेगी। अगर न्यूज 24 स्पोर्ट्स के सूत्रों की मानें तो विराट की जगह अब टी20 टीम में नहीं बन रही है। जबकि रोहित टीम में होंगे और वह कप्तानी करेंगे। यह बहुत ही चौंकाने वाली खबरे है, और इसको लेकर मैनेजमेंट बकायदा विराट से बातचीत करेगा और टीम के हित की बात रखेगा। इससे एक और सवाल खड़ा होता है कि क्या अब विराट कोहली का व्हाइट बॉल करियर खत्म हो गया है। क्योंकि वनडे पर अब फोकस ज्यादा होगा नहीं। टी20 टीम में इस हिसाब से उनकी जगह नहीं बन रही है। खबरें ऐसी भी थीं कि विराट ने खुद कुछ वक्त तक व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूर रहने का समय मांगा है। इसके बाद ऐसी कई अटकलें लगने लगी हैं। यही कारण है कि साउथ अफ्रीका सीरीज में भी विराट वनडे व टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, इस सीरीज में रोहित भी दोनों टीम का हिस्सा नहीं हैं पर एक कप्तान के तौर पर रोहित जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नजर आ सकते हैं।

d

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी इसके लिए भी रोहित नहीं उपलब्ध हैं। बचे सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल जो जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ होने हैं। उस सीरीज में अगर रोहित खेले तो सिर्फ तीन मैच यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वह खेलेंगे। हालांकि, आईपीएल में वह तैयारी कर सकते हैं लेकिन इंटरनेशनल एक्सपोजर शायद उन्हें इतना ही मिलेगा। उनके वनडे करियर को लेकर भी कई अटकलें लग रही हैं।