भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर पहले ही मैच में मिली हार के बाद जीत की राह पर लौटी, जिम्बाब्वे से अगला मैच कब जानिए
भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर पहले ही मैच में मिली हार के बाद जीत की राह पर लौट चुकी है भारत ने दूसरा और तीसरा टी20 मैच जीत लिया है.
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर पहले ही मैच में मिली हार के बाद जीत की राह पर लौट चुकी है. भारत ने दूसरा और तीसरा टी20 मैच जीत लिया है. अब वह 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मैच निर्णायक हो गया है भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए अब तक के 3 मुकाबलों की बात करें तो एक बात साफ है कि यह सीरीज उतनी एकतरफा नहीं रही है, जितनी उम्मीद की गई थी. जिम्बाब्वे ने भारत को पहले मैच में हराया और तीसरे मैच में कड़ी टक्कर दी. भारत ने तीसरा टी20 मैच 23 रन से जीता था. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की फील्डिंग बेहद खराब रही थी. उसके फील्डरों ने इस मुकाबले में 3-4 कैच छोड़े और कम से कम पांच ऐसी ब्राउंड्री दीं, जिसे आसानी से रोका जा सकता था भारत ने जिम्बाब्वे टूर पर शुभमन गिल की कप्तानी में नई नवेली टीम भेजी है. इसका सबसे ज्यादा फायदा अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन को मिला. इन चारों को इस सीरीज के जरिए भारत के लिए पहली बार खेलने का मौका मिला. हाालंकि, इसका फायदा सिर्फ अभिषेक शर्मा उठा पाए, जिन्होंने 46 गेंद पर शतक ठोककर पूरी दुनिया का ध्यान खींचा
सीरीज के तीसरे मैच में वर्ल्ड कप जीतकर लौटे तीन खिलाड़ियों संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की वापसी हुई. इन तीनों के लिए ध्रुव जुरेल, रियान पराग और साई सुदर्शन को जगह खाली करनी पड़ी. भारत ने तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में भले ही 3 बदलाव किए हों, लेकिन चौथे मैच में ऐसी संभावना नहीं है. पूरी संभावना है कि भारत चौथे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगा
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद