आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने काफी अनोखी टीम चुनी है, उन्होंने इस टीम में ना ही तो मोहम्मद सिराज को मौका दिया है और ना ही ईशान किशन को शामिल किया जानिए

  1. Home
  2. खेल

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने काफी अनोखी टीम चुनी है, उन्होंने इस टीम में ना ही तो मोहम्मद सिराज को मौका दिया है और ना ही ईशान किशन को शामिल किया जानिए

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने काफी अनोखी टीम चुनी है, उन्होंने इस टीम में ना ही तो मोहम्मद सिराज को मौका दिया है और ना ही ईशान किशन को शामिल किया जानिए 

आईपीएल 2024 के बीच आईसीसी विश्व कप 2024 के लिए कभी भी भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है इस टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- आईपीएल 2024 के बीच आईसीसी विश्व कप 2024 के लिए कभी भी भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। इस टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा और किन खिलाड़ियों का पत्ता साफ होगा, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। भारतीय टीम में खेलने के लिए सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में जान की बाजी लगा रहे हैं। लेकिन इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी फेवरेट टीम चुन ली है। इस टीम की खास बात है कि इसमें ना ही तो शुभमन गिल है और ना ही ऋषभ पंत का जगह पक्का है। इसके अलावा इस टीम से मोहम्मद सिराज का भी पत्ता साफ कर दिया है।

s

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने वाला है। भारत को इस टूर्नामेंट में 4 लीग मुकाबले खेलने हैं। भारत का पहला मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा। पूर्व दिग्गज ने आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इस टीम का चयन किया है। टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जिसका किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। इस टीम की खास बात है कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने विराट कोहली को ओपनर चुना है। वैसे तो उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय टीम में ईशान किशन और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन इस दिग्गज ने दोनों का टीम से पत्ता साफ कर दिया है। भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए काफी कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है। इसके लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। जब दिनेश कार्तिक ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया था, तो बात की जा रही थी कि उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन इसकी संभावना काफी कम है। वैसे तो ऋषभ पंत को विकेटकीपर की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपनी टीम से पंत के साथ-साथ संजू सैमसन को भी इस पोजीशन के लिए दावेदार माना है। उन्होंने कहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी को भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।