T20 world cup में ऐसा रहा है आस्ट्रेलिया का अब तक का सफर, एक बार रह चुका है उप-विजेता
पब्लिक न्यूज डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को पहली बार खिताब जीतने के लिए न्यूजीलैंड की चुनौतियों का सामना रविवार को दुबई में करना है। आस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। हालांकि ये दूसरा मौका है जब वो फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2010 में कंगारू टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेला था। इस साल टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया था और फाइनल में आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बनाते हुए इस मुकाबले को जीतकर टाइटल अपने नाम किया था।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।