RCB VS CSK: आज बेहद ही खास क्रिकेटर एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं, जानिए कौन
बैंगलोर के चिन्नास्वामी में विराट कोहली चेन्नई को हराने के लिए पूरा दम लगाएंगे, वहीं धोनी चाहेंगे कि
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बैंगलोर के चिन्नास्वामी में विराट कोहली चेन्नई को हराने के लिए पूरा दम लगाएंगे, वहीं धोनी चाहेंगे कि वो आरसीबी को उसके घर में मात दे, जाहिर तौर पर ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें मजबूत हैं, वैसे इस मैच से पहले विराट के घर में धोनी को ‘पूजा’ जा रहा है, अरे चौंकिए नहीं दरअसल एमएस धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक फैन उनके पांव छू रहा है, इस तस्वीर में धोनी ने पीठ पर किट बैग टांगा हुआ है और वो प्रैक्टिस के लिए चिन्नास्वामी में पहुंचे हैं और तभी एक फैन उनके पांव छू लेता है, ये तस्वीर अपने आप में ही सबूत है कि भले ही चिन्नास्वामी विराट कोहली का होमग्राउंड हो लेकिन वहां लोग धोनी को बहुत प्यार करते हैं।
विराट कोहली को चिन्नास्वामी में गजब का सपोर्ट मिलता है, आरसीबी का हर फैन बैंगलोर की जर्सी में नजर आता है लेकिन सोमवार को दूसरा ही नजारा दिख सकता है, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जहां-जहां जाती है वहां के फैंस अपनी टीम छोड़कर सीएसके को ही सपोर्ट करते नजर आते हैं, ये सब एमएस धोनी की वजह से होता है. भारत में लोग धोनी को बहुत प्यार करते हैं और इसीलिए ऐसा नजारा दिखता है, धोनी की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसे देख पाकिस्तान भी सजदे में झुक रहा है, पाकिस्तान के पत्रकार इस तस्वीर को देख यहां तक कह रहे हैं कि भारत में धोनी जैसा कोई नहीं, जितना प्यार और सपोर्ट धोनी को भारत में मिलता है उसके आसपास कोई नहीं। वैसे धोनी की टीम विराट कोहली की आरसीबी पर भारी भी पड़ती है, आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले हुए हैं, जिसमें चेन्नई को 19 और आरसीबी को 10 जीत हासिल हुई हालांकि जब आखिरी बार इन दोनों टीमों के बीच चिन्नास्वामी में मैच हुआ था तो आरसीबी ने चेन्नई को 1 रन से हराया था. अब देखते हैं कि इस बार क्या होगा?