अंतर्राष्ट्रीय मैच में 4 रन देकर 6 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया सन्यास
पब्लिक न्यूज डेस्क। नई दिेल्लीः काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। स्टुअर्ट बिन्नी काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। 37 साल के बिन्नी ने 2016 के बाद से कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला था। हालांकि वह घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम में वापसी की कोशिश में जरूर लगे थे।
2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था। भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट ने भारत की ओर से 23 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिनमें 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 शामिल हैं।
उनके नाम वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ सका है। 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे। ऐसा कारनामा कोई गेंदबाज नहीं कर पाया है।
बिन्नी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 194 रन और 3 विकेट, वनडे में 230 रन और 20 विकेट, टी20 में 35 रन और 1 विकेट है। बिन्नी ने 95 फर्स्ट क्लास मैचों में 4 हजार 796 रन बनाए और 148 विकेट लिए है।
वहीं 100 लिस्ट ए मैचों में 1788 रन बनाने के साथ ही 99 विकेट भी लिए. बिन्नी आखिरी बार मैदान पर इसी साल मार्च में उतरे थे। उनका 100वां फर्स्ट क्लास मैच उनके करियर का आखिरी मैच था।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।