KKR vs SRH: हैदराबाद और कोलकाता के बीच काटे की टक्कर, जानिए

  1. Home
  2. खेल

KKR vs SRH: हैदराबाद और कोलकाता के बीच काटे की टक्कर, जानिए

KKR vs SRH: हैदराबाद और कोलकाता  के बीच काटे की टक्कर, जानिए 

 IPL 2023 में आज मजा आने वाला है क्योंकि, आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- IPL 2023 में आज मजा आने वाला है क्योंकि, आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स के 11 खिलाड़ियों से नहीं बल्कि सिर्फ तीन से होगी, सनराइजर्स हैदराबाद को अगर अपनी जीत की स्क्रिप्ट लिखनी है तो इन तीन खिलाड़ियों को खुद पर हावी होने से रोकना होगा, ऐसा नहीं किया तो फिर KKR की जीत का सीन बन जाएगा, अगर सोच रहे हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जीत का सीन बनाने वाले ये तीन खिलाड़ी रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर या फिर आंद्रे रसेल होंगे तो आप गलत हैं, आज तो मैच होगा सनराइजर्स की बल्लेबाजी और कोलकाता की स्पिन के बीच, अब उनके स्पिनर्स कौन-कौन हैं ये आप बखूबी जानते होंगे, सनराइजर्स हैदराबाद की बड़ी कमजोरी के तौर पर दिखी है, स्पिन के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी का संघर्ष. अभी सिर्फ 3 मैच खेले हैं और उनमें इस टीम ने 12 विकेट अपने स्पिन के खिलाफ गंवाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के बाद अगर किसी टीम का सर्वाधिक विकेट स्पिन पर गिरा है तो वो यही है।

k

IPL 2023 में स्पिन के खिलाफ सनराइजर्स की बल्लेबाजी का ओवरऑल स्ट्राइक रेट भी केवल 101 का वहीं औसत 13.7 का है. अब जरा इस आंकड़े के साथ KKR की स्पिन तिकड़ी के खिलाफ सनराइजर्स की बल्लेबाजी की कल्पना कीजिए, उसका क्या हश्र हो सकता है अंदाजा लगाइए, सनराइजर्स और कोलकाता के बीच मुकाबला ईडन गार्डन्स पर ये वही मैदान है जहां पर विराट, मैक्सवेल और डुप्लेसी से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी को कोलकाता की स्पिन तिकड़ी यानी सुनील नरेन, वरूण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने मिलकर तहस नहस किया था।