आईपीएल 2024 का अंत, बीसीसीआई किसे भारतीय टीम के हेड कोच बनाएंगे यह तलाश अभी भी जारी जानिए
भारतीय टीम के अगले हेड कोच पर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है हालांकि इस रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स के
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारतीय टीम के अगले हेड कोच पर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि इस रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच गौतम गंभीर सबसे आगे हैं। कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा चल रही है कि गौतम गंभीर को टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनाया जा सकता है। गंभीर ने भी इस पर एक शर्त रख दी। गंभीर ने कहा कि वह हेड कोच के लिए तभी अप्लाई करेंगे, जब बीसीसीआई उन्हें आश्वासन देते हैं कि उन्हें ही हेड कोच बनाया जाएगा। इस कड़ी में एक फुटेज सामने आया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया फैंस कयास लगा रहे हैं कि भारतीय टीम के अगले हेड कोच गौतम गंभीर हो सकते हैं।
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर कोलकाता की जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिले हैं। केकेआर ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे दी। यह कोलकाता के लिए एकतरफा जीत थी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 114 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कोलकाता ने आसानी से हासिल कर लिया। केकेआर की जीत के बाद जय शाह गौतम गंभीर से मिले और उन्हें बधाई दी। इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई। अब सोशल मीडिया फैंस इसको लेकर दावा कर रहे हैं कि गंभीर और बीसीसीआई सचिव के बीच टीम इंडिया के अगले हेड कोच को लेकर चर्चा हुई होगी। भारतीय टीम के अगले हेड कोच के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज यानी 27 मई ही है।गौतम गंभीर अगले हेड कोच के लिए अप्लाई करेंगे या फिर नहीं यह बड़ा सवाल बना हुआ है। अगर गंभीर इसके लिए अप्लाई कर देते हैं, इससे साफ हो जाएगा कि वह टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने जा रहे हैं। क्योंकि अगर वह हेड कोच के लिए अप्लाई करते हैं, इसका अर्थ है कि बीसीसीआई ने गंभीर की शर्त मान ली है। बता दें कि बतौर हेड कोच गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जीता दी है। इससे पहले भी गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच रह चुके हैं। गंभीर के पास हेड कोच का काफी अनुभव भी हो चुका है, इसी कारण से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई गंभीर को ही अगले हेड कोच बना सकते हैं।