धाकड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को वनडे और टेस्ट मैच में जीत दिलाने वाली भारत की महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, जानिए

  1. Home
  2. खेल

धाकड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को वनडे और टेस्ट मैच में जीत दिलाने वाली भारत की महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, जानिए

धाकड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को वनडे और टेस्ट मैच में जीत दिलाने वाली भारत की महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, जानिए 

IND vs SA Women Cricket Series में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को वनडे और टेस्ट मैचों में जीत


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- IND vs SA Women Cricket Series में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को वनडे और टेस्ट मैचों में जीत दिलाने वाली भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ICC की ओर से जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।

स्मृति मंधाना ने जून में भारत के दौरे पर आई साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत की महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस सीरीज के पहले मैच में 117 रन, दूसरे मैच में 136 रन और तीसरे मैच में 90 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना ICC के इस अवॉर्ड के लिए सितंबर-2022 में भी नामित हो चुकी थी, लेकिन तब उन्हें अवॉर्ड नहीं मिल सका था। ICC की ओर ये अवॉर्ड जीतने के बाद भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने कहा कि ‘मुझे जून माह के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बहुत खुशी है। मुझे लगता है कि टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे मैं बहुत खुश हूं और मुझे खुशी है कि हमने वनडे और टेस्ट सीरीज जीतकर टीम के लिए योगदान दिया। उम्मीद है कि हम अपना फॉर्म जारी रख सकेंगे और मैं भारत के लिए मैच जीतने में और भी योगदान दे सकूंगी। मैं इसी तरह अपना काम जारी रखना चाहती हूं और टीम की सफलता में और योगदान देना चाहती हूं।