अंग्रेजों को इस भारतीय बल्लेबाज ने दी चेतावनी,
खेल। दूसरे मुकाबले में लॉर्ड्स टेस्ट (Lords test) के दौरान भारत और इंग्लैंड (Indvs Eng) के बीच जोरदार देखने को मिली। इस मुकाबले में कई बार दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से उलझते नजर आए। पांचवे दिन भारतीय टीम (team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को खासतौर पर इंग्लिश खिलाड़ियों (England Players) ने अपना निशाना बनाया। वहीं इससे पहले तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने विराट कोहली (Virat Kohli) से उलझते नजर आए तो पांचवे दिन जोस बटलर (Josh Butler) और मार्क वुड (mark Wood) ने बुमराह को स्लेज किया।
बता दें कि ये पूरी घटना उस समय हुई जब बुमराह और शमी 9वें विकेट के तौर पर खेल रहे थे। दोनों ने 89 रनों की बेहतरीन साझेदारी की, बस इसी से नाखुश इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इन दोनों गेंदबाजों को खूब परेशान किया। इतना ही नहीं मेजबान टीम को जब इसमें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने स्लेजिंग शुरु कर दी। 92वें ओवर के खत्म होने के बाद विकेटकीपर जोस बटलर ने बुमराह को कुछ कहा, इसके बाद बुमराह ने अंपायर से अंग्रेज खिलाड़ियों की तरफ इशारा करते हुए कुछ कहा । वहीं अंपायर इलिंगवर्थ भारतीय पेसर को समझाते नजर आए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।