भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच, भारत के 3 खिलाड़ी अफ्रीका नहीं पहुंचे ?

  1. Home
  2. खेल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच, भारत के 3 खिलाड़ी अफ्रीका नहीं पहुंचे ?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच, भारत के 3 खिलाड़ी अफ्रीका नहीं पहुंचे ?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के लिए तैयारियां जोरों पर है। भारतीय टीम इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के लिए तैयारियां जोरों पर है। भारतीय टीम इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है। 10 दिसंबर को 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला खेला जाएगा। इसके अलावा 17 दिसंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बावजूद इसके अभी तक भारत के 3 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका नहीं पहुंचे हैं। इन खिलाड़ियों में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल, ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।

d

शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा आईसीसी विश्व कप 2023 में मिली हार के बाद से ही बाहर घूमने गए हैं। दोनों ही खिलाड़ी विश्व कप में मिली गम को भुलाने के लिए यूरोप के मजे ले रहे हैं। इसी कारण से वह अपनी पूरी टीम के साथ साउथ अफ्रीका नहीं पहुंचे हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई को पहले से ही थी कि गिल और जडेजा टीम के साथ साउथ अफ्रीका नहीं जाएंगे, दोनों ही प्लेयर आज शाम साउथ अफ्रीका पहुंच सकते हैं। बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को शाम 9:30 बजे से खेला जाएगा। भारत के एक और खिलाड़ी दीपक चाहर अभी तक साउथ अफ्रीका नहीं पहुंच पाए हैं। दीपक चाहर के पिता बीमार हैं। उनके पिता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, इसी कारण से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 मैच भी नहीं खेल सके थे। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए भी दीपक अभी तक अफ्रीका नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में हो सकता है कि वह इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लें। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिलेगी।