IND Vs SA: डरबन में खेला जाएगा टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 10 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के डरबन
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 10 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के डरबन में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से जारी है। भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल भी साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं, हालांकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं। ऐसे में भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं। वह घूमने के लिए यूरोप गए हुए थे, इस कारण से वह टीम के साथ अफ्रीका नहीं जा सके थे, लेकिन अब वह अफ्रीका पहुंच चुके हैं। ऐसे में उनका खेलना पक्का समझा जा रहा है। दूसरी ओर तेज गेंदबाज दीपक चाहर अभी तक साउथ अफ्रीका नहीं पहुंचे हैं। पिता की तबियत बिगड़ने के कारण वह टीम के हिस्सा नहीं बन सके हैं। ऐसे में संभवत: अगर उनकी पिता की तबियत ठीक नहीं हुई, तो वह इस सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं।
डरबन में भारतीय टीम को संभलकर खेलने की जरूरत है। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। भारतीय टीम ने यहां कुल 14 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत पाई है। भारत को 9 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि मैच ड्रॉ हुआ था और एक मैच रद्द हो गया था। इससे साफ है कि इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।