IPL 2024 के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी, यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा

  1. Home
  2. खेल

IPL 2024 के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी, यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा

IPL 2024 के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी, यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2024 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो CSK ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है। 8 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। दूसरी ओर LSG ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया था। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों हार मिली थी। ऐसे में LSG की नजर जहां वापसी पर है, वहीं CSK जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। अगले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में 1-1 बदलाव देखने को मिल सकता है। लखनऊ सुपर जायंट्स में तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी तय है। चोट के कारण मयंक पिछले 2 मैच नहीं खेले थे। चोट के कारण मयंक यादव दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे। लखनऊ में मयंक यादव की वापसी के लिए टीम मैनेजमेंट को कड़े फैसले लेने होंगे। मयंक के आने से यश ठाकुर की जगह खतरे में है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल सकते हैं। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स में भी एक बदलाव हो सकता है। शार्दुल ठाकुर की जगह मथीशा पथिराना को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है। इसके अलावा चेन्नई को ज्यादा बदलाव के लिए नहीं जाना जाता है।