हरभजन सिंह ने लगाई पाकिस्तान को लताड़, निक्कमी सोच है तुम्हारी, नौटंकी बंद मत करो
पब्लिक न्यूज डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने आइसीसी टी20 विश्व कप में पिछले दोनों मुकाबले में दमदार जीत से सेमीफाइनल की उम्मीद बढ़ाई है। अफगानिस्तान को 66 रन से हराने के बाद स्काटलैंड को खिलाफ भारत ने 6.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान पर भारत की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस बात को उछाला जा रहा है कि यह मैच फिक्स था। भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने तमाम ऐसे लोगों को जमकर क्लास लगाई है।
इस तरह की फालतू चीजें ट्विटर पर लाना और यह कहना की आइसीसी जानबूझकर चाह रही है कि भारत आगे जाए। यह बात बिल्कुल गलत है, निकम्मी सोच है तुम्हारी क्योंकि आपको जो पहली बार इतने सालों में जीत मिली है ना वो पच नहीं रही। आप उसका मजा उठाइए और खुश रहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत आपको फाइनल में मिले और अगर मिला ना तो फिर आएगा मजा। जो फालतू के ट्विटर अकाउंट लेकर बैठे हो उसे करो बंद अपनी टीम के करो सपोर्ट जैसे हम करते हैं। क्रिकेट में कोई भी जीते हम उसको स्वीकार करते हैं अगर पाकिस्तान जीता को बोलेंगे हां अच्छा खेला। अगर भारत जीते तो उसको पचाने का माद्दा रखो। फालतू की ये नौटंकी यहां मत करो।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।