गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मे होगी कटे की टक्कर, बादशाह कौन बनेगा?

  1. Home
  2. खेल

गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मे होगी कटे की टक्कर, बादशाह कौन बनेगा?

गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मे होगी कटे की टक्कर, बादशाह कौन बनेगा?

 गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दूसरे क्वालिफायर में मुंबई को 62 रनों से मात देकर जीटी ने फाइनल में एंट्री ली है। इस मुकाबले में गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई 18.2 ओवरों में 172 रन बनाकर आलआउट हो गई।
दूसरे क्वालिफायर में गुजरात के लिए जीते के हीरो शुभमन गिल और मोहित शर्मा रहे। गिल ने 60 गेंद पर 129 रनों की शानदार पारी खेली। बाद में मोहित शर्मा ने पंजा खोला और महज 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। चेन्नई और गुजरात के मुकाबले का साथ हुआ था। अब फाइनल में भी यही दो टीमें भिड़ेंगी। 28 मई को पता चल जाएगा इस सीजन का बादशाह कौन रहा।

c

आईपीएल 2023 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच के साथ हुआ था। उस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली थी। गुजरात ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 178 रन बनाए थे। गुजरात ने 19.2 ओवर में ही मैच जीत लिया था। इस मैच के हीरो राशिद खान रहे थे, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट निकाले थे। बल्ले से उन्होंने 3 गेंद पर 10 रन बनाए थे।

x