GT vs CSK: महिला ने पुलिस वाले को 3 बार धक्का देकर गिराया, फाइनल में बवाल
आईपीएल 2023 का फाइनल नहीं खेला जा सका, बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- आईपीएल 2023 का फाइनल नहीं खेला जा सका, बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया, ऐसे में इस सीजन का चैंपियन कौन बनेगा? इसका फैसला रिजर्व डे यानी सोमवार को होगा, गुजरात और चेन्नई के बीच खिताबी टक्कर को देखने के लिए अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पूरा खचाखच भरा हुआ था, फैंस बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिस पर बवाल मच सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्टेडियम में बैठी एक महिला पुलिस वाले को धक्का देकर गिराती हुई नजर आ रही है. महिला काफी गुस्से में दिखीं. वीडियो में वो पुलिस वाले से कुछ बहस भी करती हुई नजर आई, जिसके बाद पुलिसकर्मी को धक्का देकर आगे वाली सीट पर गिरा दिया, महिला ने 2 बार धक्का दिया और जब पुलिसकर्मी उठकर जाने लगा तो एक बार फिर धक्का दिया, पुलिस वाले और महिला के बीच किस मुद्दे को लेकर बहस हुई, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है, मगर वायरल वीडियो में महिला के आसपास खड़े दर्शक पुलिस वाले को जाने के लिए कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
यूजर्स का कहना है कि महिला ने पहले चेहरे पर 4 -5 बार थप्पड़ मारे थे, दोनों के बीच मामला और बिगड़ गया, इसके बाद महिला ने पुलिस वाले को धक्का देकर चिल्लाने लगी, गिरने के बाद पुलिस वाले ने कोई रिएक्ट नहीं किया, हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का ऐसा भी कहना है कि पुलिस वाला नशे में था और इसी वजह से आसपास खड़े लोग भी महिला को रोकने की कोशिश नहीं कर रहे थे, मैच की बात करें तो बीते दिन अहमदाबाद में भारी बारिश हुई, जिस वजह से खिलाड़ी मैदान पर भी नहीं उतर पाए।