सुपर-8 में अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं। चार मैचों के बाद इन 4 टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय जानिए

  1. Home
  2. खेल

सुपर-8 में अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं। चार मैचों के बाद इन 4 टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय जानिए

 सुपर-8 में अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं। चार मैचों के बाद इन 4 टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय जानिए 

टी20 विश्व कप में सुपर-8 के मैचों का रोमांच बढ़ता जा रहा है। सुपर-8 की सभी आठ टीमें अभी तक अपने-अपने 1-1 मैच


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- टी20 विश्व कप में सुपर-8 के मैचों का रोमांच बढ़ता जा रहा है। सुपर-8 की सभी आठ टीमें अभी तक अपने-अपने 1-1 मैच खेल चुकी है। सुपर-8 में सभी टीमों को 3-3 मैच खेलने हैं लेकिन एक-एक मैच के बाद से ही अब सेमीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिखाई दे रही है। अब चार टीमों पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, जबकि इन चार टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। सुपर-8 में सभी 8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है, जबकि दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और यूएसए की टीम शामिल है। इन सभी टीमों में से भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी है। इन सभी टीमों का नेट रनरेट भी काफी अच्छा है। अब इन टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

y

सुपर-8 में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और यूएसए की टीमें अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इन सभी टीमों का नेट रनरेट भी काफी खराब हो गया है। इसके अलावा इन सभी टीमों के अगले मैच अपने से मजबूत टीमों के साथ है, ऐसे में इन टीमों के सामने जीत हासिल करने की काफी बड़ा चुनौती होगी। सुपर-8 के मैचों के बाद इन 8 टीमों में से 4 टीमें ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी।