भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच करो या मरो का मामला, क्या नंबर 1 टीम का खिताब भी छीन लेगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से सीरीज दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को जीत लेती है तो वह भारत से वनडे की नंबर 1 टीम का खिताब भी छीन लेगी। वहीं भारत इसमें अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए उतरेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक 143 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 53 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं। 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 64 मैच खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने 29 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं। इस दौरान 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।