चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच कटे की टक्कर, कौन होगा किसपर भारी?

  1. Home
  2. खेल

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच कटे की टक्कर, कौन होगा किसपर भारी?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच कटे की टक्कर, कौन होगा किसपर भारी? 

चन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। एक तरफ धोनी का अनुभव


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- चन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। एक तरफ धोनी का अनुभव होगा तो दूसरी तरफ हार्दिक का युवा जोश। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम  में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। क्वालिफायर एक को जीतने वाली टीम सीधे आईपीएल के फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम पास एक मौका और बचेगा। उसे एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के खिलाफ क्वालिफायर-2 खेलना होगा। लीग मैच में दोनों टीम ने अच्छा खेल दिखाया है। अब फाइनल की इस लड़ाई में कौन मारेगा बाजी, ये तो मैदान पर इन दो टीमों के प्रदर्शन से ही पता चलेगा। वैसे एडवांटेज चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। इसकी एक वजह तो ये है कि IPL में ये उसका होम ग्राउंड है। और दूसरी वजह गुजरात टाइटंस से जुड़ी है, जो IPL में डेब्यू करने के बाद पहली बार चेन्नई के मैदान पर खेलने उतरेगी।

e

चेन्नई को इस सीजन अब तक खेले गए 14 मैचों में से आठ में जीत और पांच में हार मिली। वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई 17 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही। दूसरी ओर गुजरात को इस सीजन में अब तक खेले गए 14 मैचों में से 10 में जीत और केवल चार में हार मिली और 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर फिनिश किया।