बल्लेबाज शुभमन गिल ने लगायी चौके-छक्कों की झड़ी, हार्दिक पंड्या ने गिल में भरी थी आग

  1. Home
  2. खेल

बल्लेबाज शुभमन गिल ने लगायी चौके-छक्कों की झड़ी, हार्दिक पंड्या ने गिल में भरी थी आग

बल्लेबाज शुभमन गिल ने लगायी  चौके-छक्कों की झड़ी, हार्दिक पंड्या ने गिल में भरी थी आग 

शुभमन गिल ये नाम इस वक्त क्रिकेट की दुनिया में छाया हुआ है, शुभमन गिल जैसे ही


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- शुभमन गिल ये नाम इस वक्त क्रिकेट की दुनिया में छाया हुआ है, शुभमन गिल जैसे ही मैदान में उतरते हैं गेंदबाजों की पिटाई शुरू हो जाती है और ये बल्लेबाज चौके-छक्कों की झड़ी लगा देता है, यही नहीं गिल को अब शतक लगाने की आदत सी हो रही है, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में भी ऐसा ही देखने को मिला, गिल ने अहमदाबाद टी20 में 63 गेंदों में नाबाद 126 रन ठोके, गिल का स्ट्राइक रेट 200 का रहा, क्या आप जानते हैं गिल की इस शतकीय पारी के पीछे हार्दिक पंड्या का हाथ था मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने शुभमन गिल से बातचीत की, बीसीसीआई ने इस बातचीत का वीडियो भी ट्वीट किया पंड्या ने शुभमन से उनकी बेहतरीन पारी का राज़ पूछा और इसका श्रेय इस सलामी बल्लेबाज ने कड़ी मेहनत और कप्तान के भरोसे को दिया।

शुभमन गिल ने कहा, टी20 में इससे पहले मैं अपनी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा था, लेकिन मेरे गेम में मुझे कप्तान और टीम मैनेजमेंट के सपोर्ट की जरूरत होती है, शुभमन ने हार्दिक से कहा, मैच से पहले जैसे आपने मुझे कहा था कि कुछ अलग करने की जरूरत नहीं बस अपना नॉर्मल, नेचुरल गेम खेलो, मैंने वही किया ये छोटी-छोटी बातें आपको काफी मदद करती हैं। गिल ने इंटरव्यू में बताया, मेरे खेल में सिर्फ मुझे मानसिक तौर पर साफ रहना होता है, मैं जब भी छक्के लगा रहा था तो हार्दिक पंड्या मुझे कह रहे थे कि अपनी शेप बनाए रखना, वही करो जो कर रहे हो, गेंद को ज्यादा तेज मारने की कोशिश मत करना, गिल ने कहा, मैं सैंटनर के खिलाफ बड़े शॉट्स लगाना चाहता था लेकिन आपने मुझे रोका और कहा कि ये खिलाड़ी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है इसलिए सम्मान दो और अगले गेंदबाज के खिलाफ आक्रमण करो। हार्दिक ने कहा, शुभमन उन लोगों में शूमार हैं जो ज्यादा ट्राई किए बिना ही रन बना सकते हैं, मैं हमेशा ये कहता हूं कि अगर शुभमन नॉर्मल गेम ही खेलेंगे तो अच्छा करेंगे मैं युवा खिलाड़ियों को भी बताना चाहूंगा कि कड़ी मेहनत से ही आप टॉप पर पहुंच सकते हैं।