बांग्लादेश ने अहम मुकाबले में नीदरलैंड को हराकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप जानिए

  1. Home
  2. खेल

बांग्लादेश ने अहम मुकाबले में नीदरलैंड को हराकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप जानिए

बांग्लादेश ने अहम मुकाबले में नीदरलैंड को हराकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप जानिए 

टी20 विश्व कप में आज बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच को बांग्लादेश ने 21 रनों से जीतकर सुपर-8 के लिए


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- टी20 विश्व कप में आज बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच को बांग्लादेश ने 21 रनों से जीतकर सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। अब सुपर-8 के लिए आठ टीमें पक्की हो गई है। इन आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। 19 जून से सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर-8 के सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाने है। बांग्लादेश आज नीदरलैंड को हराकर सुपर-8 में पहुंचने वाली आखिरी टीम बनी है। सुपर-8 में अब भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, यूएसए, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें है। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया गया है।

z

टी20 विश्व कप में अब सुपर-8 के लिए आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी है। इस बार विश्व कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। वहीं दूसरी तरफ 12 टीमों का सफर विश्व कप से खत्म हो चुका है। जिसमें दो बड़ी टीमें भी शामिल है। जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, पपुआ न्यू गिनी, नामीबिया, आयरलैंड, कनाडा, ओमान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, युगांडा, नेपाल और नीदरलैंड शामिल है।बांग्लादेश ने अहम मुकाबले में नीदरलैंड को 21 रनों से हराकर सुपर-8 में जगह बनाई है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 106 रन बनाए थे। जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 85 रनों पर ढेर हो गई थी। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तंजीम हसन ने सबसे 4 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट चटकाए थे।