ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कमाल कर दिया, देख कर हैरान रह गया

  1. Home
  2. खेल

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कमाल कर दिया, देख कर हैरान रह गया

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कमाल कर दिया, देख कर हैरान रह गया

इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस लीग के तीसरे मुकाबले में


पुब्लिकनेवस डेस्क- इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस लीग के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कमाल किया। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर पूरी ताकत झोंकते हुए छक्के को रोक दिया। इस कमाल की फील्डिंग के दम पर उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 रन बचाए। वेड के इस कारनामे को देख फैंस ने तालियां पीट दीं। दं हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में लंदन स्पिरिट और ओवल इनविसिंबल की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच को ओवल की टीम ने 3 विकेट से अपना नाम किया। भले ही मैथ्यू वेड की टीम लंदन स्पिरिट मैच हार गई हो, लेकिन वेड ने कमाल की फील्लिंड गे सभी का दिल जीत लिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

fr

वीडियो में देखा जा सकता है कि लंदन स्पिरिट के लिए 94वीं बॉल थॉम्पसन ने डाली थी। यह एक लो फुलटॉस डिलेवरी थी, जिस पर बल्लेबाज गस एटकिंसन ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाना चाहा। वह कुछ हद तक कामयाब भी हो गए थे। लेकिन वहां खड़े मैथ्यू वेड बीच में आए और उन्होंने हवा में छलांग लगाकर छक्के के लिए जाती गेंद को मैदान के अंदर की तरफ फेंका और खुद बाउंड्री के बाहर जा गिरे। मैथ्यू वेड ने छक्का बचा लिया। इस बॉल पर बल्लेबाजों ने 2 रन भाग लिए। इस तरह वेड ने अपनी टीम के लिए 4 जरूरी रन बचाए थे। इससे पहले उन्होंने मुकाबले में अपनी टीम के लिए 27 गें दपर 37 रनों का योगदान भी दिया था। वेड के बल्ले से 4 शानदार चौके भी निकले थे। अगर मैच की बात करें तो लंदन स्पिरिट की टीम ने पहले खेलते हुए 100 गेंद पर 10 विकेट खोकर 131 रन बनाए थे। टीम के लिए एडम रोसिंगटन ने 39 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। इसके जवाब में ओवल की टीम ने 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। जीते के हीरो सुनील नरेन रहे, जिन्होंने 20 गेंद डालकर 14 रन दिए और 2 विकेट निकाले। उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखायाऔर 5 गेंद पर 13 रन बनाए।