Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों को दी जगह, जानिए कौन

भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले में 9 दिन से भी कम समय
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले में 9 दिन से भी कम समय बचा है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। भारत ने हाल ही में इस टूर्नामेंट के लिए स्कवॉड का ऐलान किया था। जिसमें कई खिलाड़ियों की वापसी हुई थी। जिसके चलते प्लेइंग 11 का चयन मुश्किल हो गया है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम चुन ली है। केएल राहुल, जिन्होंने आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान प्रतिस्पर्धी मैच खेला था। उन्हें चोट की आशंका के बावजूद एशिया कप टीम में नामित किया गया है। जांघ की चोट से उबरने के दौरान राहुल को एक छोटी चोट फिर लग गई। चूंकि भारतीय बल्लेबाज को विकेटकीपर के रूप में टीम में चुना गया है, मांजरेकर का मानना है कि पूर्व उप-कप्तान का नाम एशिया कप के शुरुआती मैच के लिए टीम शीट पर होगा। संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर टीम इंडिया को लेकर कहा कि “मेरे तीन सीमर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी होंगे। हार्दिक पंड्या मेरे चौथे सीमर होंगे। मेरे स्पिनर जड़ेजा और कुलदीप होंगे। वहीं ओपनिंग शुबमन गिल और रोहित शर्मा करेंगे। नंबर 3 पर विराट कोहली खेलेंगे और विकेटकीपर के रुप में केएल राहुल का चयन किया जाएगा।
अय्यर को पूरी तरह से फिट घोषित किया गया था, मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने स्पष्ट किया कि राहुल को एक ऐसी चोट लगी है जिसका उनकी मूल चोट से कोई संबंध नहीं है। इस प्रकार, भारत ने एशिया कप के लिए रिजर्व बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन को भी शामिल किया है। ऐसे समय में जब भारत स्थायी नंबर 4 बल्लेबाज की तलाश में है, मांजरेकर ने देखा कि अय्यर या अनकैप्ड तिलक वर्मा में से कोई एक भारतीय मध्यक्रम में शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि “या तो श्रेयस अय्यर या तिलक वर्मा [मध्यक्रम में] खेल सकते थे। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारत की पहली पसंद वाली टीम XI में हार्दिक पंड्या सहित पहले सात में से 6 बल्लेबाज दाएं हाथ के हैं। कहीं न कहीं, भारत को तिलक वर्मा जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज को फिट करना होगा। यह भारत की एक समस्या है।