आईपीएल 2024 के सभी मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होने हैं और टॉस शाम 7 बजे होगा, यह बदलाव समय में आखिर क्यों हुआ है?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण का आगाज होने में कुछ ही घंटे शेष हैं। अब एक बार फिर से अगले दो महीने तक भारत में
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण का आगाज होने में कुछ ही घंटे शेष हैं। अब एक बार फिर से अगले दो महीने तक भारत में क्रिकेट की धूम देखने को मिलेगी। हालांकि, अभी 7 अप्रैल तक का ही शेड्यूल सामने आया है। उसी शेड्यूल के साथ मैचों की टाइमिंग भी सामने आई थी। अमूमन आईपीएल 2024 के मुकाबले ज्यादातर फैंस को पता है कि शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे और टॉस 7 बजे होगा। लेकिन पहले मैच के समय में थोड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल यह उसी वक्त सामने आ गया था कि पहला मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। जबकि अन्य मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे। इस अनुसार पहले मैच का समय आधे घंटे लेट है। इस बदलाव के पीछे का कारण है ओपनिंग सेरेमनी। पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। इसमें कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे। यही कारण है कि पहले मैच का टॉस शाम 7.30 बजे होगा और लाइव एक्शन 8 बजे से शुरू होगा।
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला शुक्रवार को ओपनिंग सेरेमनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक में यह मुकाबला होगा। इस मैच में सीएसके पहली बार रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उतरेगी। एमएस धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे। आरसीबी के सामने हेड टू हेड रिकॉर्ड में सीएसके का जलवा रहा है। इससे पहले कुल 31 बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं। इसमें से 31 मैच चेन्नई ने जीते तो सिर्फ 10 बार ही बेंगलुरु को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। चेपॉक में तो आरसीबी 8 में से सिर्फ एक मैच ही जीती है। जबकि 7 बार चेन्नई ने बाजी मारी है।
आरसीबी- फाफ दु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, आकाशदीप, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, करण शर्मा।
सीएसके- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली/समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान।