अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की, राशिद खान ने बताई आगे की रणनीति जानिए

  1. Home
  2. खेल

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की, राशिद खान ने बताई आगे की रणनीति जानिए

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की, राशिद खान ने बताई आगे की रणनीति जानिए 

T20 World Cup 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है अफगानिस्तान की टीम ने


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- T20 World Cup 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को सुपर-8 के आखिरी मैच में हराकर यह उपलब्धि हासिल की है। अफगानिस्तान की इस जीत के साथ बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में सफर यहीं पर थम गया है। अब भारत, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खिताबी जंग होगा। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहद रोमांचक जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने जो बात कही, वह हर किसी के दिल को छू रही है।अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इस मैच को जीतने के बाद कहा कि हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचना सपने जैसा है। हमने टूर्नामेंट में शुरुआत की थी तो हमें खुद नहीं मालूम था कि हम कहां पर खत्म करेंगे। हमें तब विश्वास आया जब हमने न्यूजीलैंड को हराया। मुझे नहीं पता मैं कौन से शब्द से अपनी भावना जाहिर करूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। हम सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं तो उसमें बड़ी भूमिका ब्रायन लारा की रही है। मैंने उनसे कहा था कि हम आपको निराश नहीं करेंगे। मैच से पहले हमें लगा था कि इस मैदान पर 130-135 का स्कोर अच्छा रहेगा। लेकिन हम 15-20 रन पीछे रह गए। ये सब मानसिकता पर निर्भर करता है।

z

राशिद ने आगे कहा कि बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 12 ओवर में लक्ष्य को हासिल करना था। हमें मालूम था वह पूरी ताकत लगाएंगें। हम यहीं पर फायदा उठा सकते थे, जिसके लिए हमने प्रयास किया। मेरी पूरी टीम ने अपना दमदार प्रदर्शन किया। टी20 में गेंदबाजी हमारी मजबूती है। हमारे तेज गेंदबाज काबिल हैं। टूर्नामेंट में उनकी शुरुआत अच्छी रही, जिससे हमारा काम आसान होता गया। मैच में बारिश भी रुक-रुक कर होती रही, लेकिन हम मानसिक रूप से तैयार थे। हमारा पूरा फोकस 10 विकेट लेने पर था। हमें पता था सेमीफाइनल में पहुंचने का यही रास्ता है और कोई दूसरा रास्ता नहीं है। हमारी जीत से पूरे देश को गर्व होगा। सेमीफाइनल में पहुंचना हमारे लिए बड़ी बात है। लेकिन हम आगे भी मजबूती से खेलेंगे। हम चीजों को प्रेशर में नहीं लेंगे। हम सिर्फ इस बड़े मैच का आनंद लेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।बांग्लादेश के कप्तानन नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। मैच में हम कई मौके पर अच्छा करते रहे। बल्लेबाजी में एकजुटता नहीं दिखा पाए। खासतौर पर बीच के ओवरों में हमने गलत निर्णय लिए जिससे हमें हार का सामना करना पड़ा। हमारी योजना पहले 6 ओवरों में शानदार शुरुआत की थी। अगर हम शुरुआती विकेट खो देते तो बल्लेबाजी आराम से करने की योजना थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारा मध्य क्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। पूरे टूर्नामेंट में हमने अच्छी गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर पर रिशाद हुसैन ने गहरी छाप छोड़ी। हमने फील्डिंग भी अच्छी की। बस बल्लेबाजी में हम अच्छा नहीं कर सके। हम उसमें सुधार करेंगे। हम खराब बल्लेबाजी और गलत निर्णय के कारण मैच हार गए।