जहीर खान ने शार्दुल ठाकुर को बताया टी20 सीरीज का साइलेंट हीरो

  1. Home
  2. खेल

जहीर खान ने शार्दुल ठाकुर को बताया टी20 सीरीज का साइलेंट हीरो

जहीर खान ने शार्दुल ठाकुर को बताया टी20 सीरीज का साइलेंट हीरो


पब्लिक न्यूज डेस्क। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 मैच में 36 रनों से हराकर टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया। वर्ल्ड नंबर एक टी20 टीम के खिलाफ मिली इस जीत में कई खिलाड़ियों को अहम योगदान रहा। सीरीज में कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से खूब वाहवाही बटोरी तो गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने निर्णायक मैच में शानदार स्पैल फेंका। इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा, जिसने चौथे और पांचवें टी20 के नतीजे को अपने एक ओवर में बदलने का काम किया और वह नाम रहा शार्दुल ठाकुर का, जिन्होंने आखिरी दो मुकाबलों में मैच विनिंग स्पेल फेंककर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी बीच, भारत के पूर्व गेंदबाज जहीर खान ने  शार्दुल ठाकुर को टी20 सीरीज का साइलेंट हीरो बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की है।

'क्रिकबज' के साथ बातचीत करते हुए जहीर खान ने कहा, 'शार्दुल ठाकुर, अगर आपने नोटिस किया हो। इस इंडियन क्रिकेट टीम में कई बड़े नाम हैं, कई आकर्षक खिलाड़ी। इन सबके बीच इस खिलाड़ी ने अपने काम को बेहद शांति के साथ किया। यह सीरीज के साइलेंट हीरो रहे। उनके आंकड़े किसी भी टॉप प्लेयर जितने शानदार हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद मैंने उनकी सोच और बॉडी लैंग्वेज में काफी बड़ा बदलाव देखा। अगर आप उनको फील्ड पर ध्यान से देखेंगे तो उनका कॉन्फिडेंस साफतौर पर झलकता है। जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट काफी लंबे समय से खेल रहे होते हैं, तो आपको अपने गेम को समझने और करियर को लंबा करने के लिए समय लगता है, लेकिन ठाकुर ऐसी स्टेज पर हैं कि उनको पता है कि उनके लिए क्या बेस्ट है और किस चीज से शार्दुल को दूर रहना है। उनको किसी भी परिस्थिति में डाल दीजिए वह अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएंगे।'

शार्दुल ठाकुर ने चौथे टी20 मैच में अहम मौके पर बेन स्टोक्स और इयोन मोर्गन का लगातार गेंदों पर विकेट चटकाया था। इसके बाद आखिरी और निर्णायक मुकाबले में शार्दुल ने एकबार फिर डेविड मलान और मोर्गन को पवेलियन भेजकर मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया था। मुंबई के तेज गेंदबाज ने पांच मैचों की सीरीज में सर्वाधिक 8 विकेट चटकाए, जबकि वह बल्ले से भी उन्होंने अहम योगदान दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शार्दुल ने बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन किया था। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।