ज़ाफ़र ने ईशांत, अक्षर और सिराज को किया ट्रोल
नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में पारी और 25 रनों से हराया। इस मैच में भारतीय पारी के दौरान स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर मात्र 4 रनों से अपना पहला टेस्ट शतक लगाने से चूक गए। वे शतक की तरफ आसानी से बढ़ रहे थे, लेकिन अक्षर पटेल के रनआउट होने के बाद भारतीय पारी जल्दी ही सिमट गई। इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स ने ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज को एक ही ओवर में पवेलियन भेजकर सुंदर को शतक से वंचित कर दिया था। इस वाकये के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने ईशांत, अक्षर और सिराज को एक मीम के जरिए ट्रोल किया था, जिस पर अब वॉशिंगटन सुंदर का रिएक्शन आया है।
थ्री इडियट्स का मीम किया शेयर
जाफर ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की मशहूर फिल्म '3 इडियट्स' का एक मीम्स शेयर किया। इसके कैप्शन में जाफर लिखते हैं कि, 'जब अक्षर, ईशांत और सिराज अगली बार फंक्शन में वॉशिंगटन सुंदर के पिता से मिलेंगे।' जाफर ने यहां वॉशिंगटन की जमकर तारीफ करते हुए लिखा कि, '96 रनों की नाबाद पारी भी किसी शतक से कम नहीं थी। काफी अच्छा खेले वॉशिंगटन।' उनके इस मीम पर वॉशिंगटन ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा है कि, 'आपका बहुत धन्यवाद भईया। डैड इन तीनों को बिरयानी और हलवे के साथ ट्रीट करेंगे।''
वॉशिंगटन सुंदर के मात्र 4 रनों से शतक से चूकने पर उनके पिता ने कहा था कि, 'मुझे नहीं समझ आ रहा है कि लोग उसकी बैटिंग देखकर इतने आश्चर्यचकित क्यों है। मैं सुन रहा हूं कि वह नई गेंद का सामना कर सकता था।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।