दूसरे मुकाबले में भी हारी महिला फुटबॉल टीम
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारतीय महिला फुटबॉल टीम को करीबी मुकाबले में बेलारूस के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। ताशकंद के एजीएमके स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैत्री मुकाबले में भारतीय टीम ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन अंत में उसे हार झेलनी पड़ी। दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से पूरा जोर लगाया लेकिन बेलारूस की टीम भारतीय खिलाड़ियों पर भारी पड़ी।
इस मुकाबले में पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं लेकिन दूसरे हाफ में बेलारूस की तरफ से पहला गोल शुप्पो नस्तास्या ने 66वें मिनट में दागा। इसके बाद 76वें मिनट में पिलिपेंका हना ने भी एक गोल किया। इसके साथ ही बेलारूस ने भारत के खिलाफ 2-0 की बढ़त ले ली। हालांकि आखिरी के समय में भारत की तरफ से संगीता बास्फोर ने गोल कर इस अंतर को कम किया।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।