वनडे सीरीज पर वेस्टइंडीज का कब्ज़ा 

  1. Home
  2. खेल

वनडे सीरीज पर वेस्टइंडीज का कब्ज़ा 

वनडे सीरीज पर वेस्टइंडीज का कब्ज़ा 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज की टीम ने ओपनर इविन लुइस की शानदार शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका से तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत ली है। लगातार दूसरे मुकाबले में विंडीज टीम श्रीलंका पर भारी पड़ी और 5 विकेट से मैच अपने नाम किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धरित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 274 रन का स्कोर खड़ा किया था। वेस्टइंडीज ने दो गेंद रहते ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7 रन पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने आउट होकर वापस लौट गए। इसके बाद पथुन निशांका और फिर ओसाडा फर्नांडो भी अपना विकेट गंवा बैठे। पिछले मैच में विवादित तरीके से आउट होने वाले ओपनर दनुष्का गुणातिलका ने दिनेश चांदीमल से साथ पारी को संभाला।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।