फाइनल की रेस से आउट हुई वेस्टइंडीज लीजेंड्स 

  1. Home
  2. खेल

फाइनल की रेस से आउट हुई वेस्टइंडीज लीजेंड्स 

फाइनल की रेस से आउट हुई वेस्टइंडीज लीजेंड्स 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 218 रन बनाए। टीम इंडिया को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में हर बल्लेबाज की अहम भूमिका रही , लेकिन कप्तान व टीम के ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने सबसे दमदार पारी खेली। 

सचिन व युवराज की इस पारी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रन से हरा दिया और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई। वेस्टइंडीज की टीम भारत के 218 रन के जवाब में 20 ओवर में 6 पर 206 रन ही बना पाई और फाइनल की होड़ से बाहर हो गई।  

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।