विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर नहीं हैं नौकर
पब्लिक न्यूज डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और चयकर्ता सरनदीप सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। विराट के व्यवहार को लेकर पूर्व सिलेक्टर ने कहा है कि विराट एक जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सादगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विराट के घर में एक भी नौकर नहीं है। वे और उनकी पत्नी हमेशा मेहमानों के आने पर उनके खाने-पीने का इंतजाम खुद ही करते हैं। इसके अलावा दोनों मिलकर अपने हाथों से मेहमानों को खाना परोसते हैं और उनका ख्याल खुद रखते हैं।
'स्पोर्ट्सकीड़ा' से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विराट हमेशा आपके साथ बैठते हैं, आपके साथ बातें करते हैं और आपके साथ डिनर भी करते हैं। यह कुछ ऐसी बातें हैं, जो उन्हें जमीन से जुड़ा शख्स बनाती हैं। इसलिए सभी खिलाड़ियों के मन में उनके लिए बहुत इज्जत है। इस बातचीत में पूर्व सिलेक्टर्स ने विराट के टीम मीटिंग के दौरान व्यवहार को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जब भी विराट कोहली टीम की मीटिंग में आते हैं तो यह एक से डेढ़ घंटे चलती है। विराट एक अच्छे सुनने वाले व्यक्ति हैं। मुझे नहीं पता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं।''
उन्होंने कहा कि अगर आप उन्हें इंटरनेशनल मैचों में देखें तो वह बल्लेबाजी और फील्डिंग के दौरान हमेशा आक्रामक रुख अपनाते हैं। इसलिए ऐसा लगता है कि वह हमेशा गुस्से में और घमंडी हैं और किसी की बात नहीं सुनते। लेकिन मैदान पर जैसा लगता है, वह वैसे असलियत में नहीं है। बता दें कि विराट हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। उन्होंने और अनुष्का ने मिलकर अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।