विजय हजारे टूर्नामेंट ; उत्तर प्रदेश ने बिहार के खिलाफ पांच विकेट से दर्ज की जीत
पब्लिक न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश ने बुधवार को विजय हजारे टूर्नामेंट में बिहार के खिलाफ पांच विकेट से आसान जीत दर्ज की। टीम की इस जीत में लेफ्ट आर्म स्पिनर शिवम वर्मा का अहम योगदान रहा। उन्होंने 31 रन देकर सात विकेट हासिल हुए। इसके अलावा प्रियम गर्ग (57), अक्शदीप नाथ (54) और उपेन्द्र यादव (51) ने भी टीम के लिए उपयोगी रन बनाए। अलूर क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की पूरी टीम 46.1 ओवर में 193 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने इस लक्ष्य को 28 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यूपी के मध्यम तेज गेंदबाज आकिब खान ने अपने शुरुआती स्पेल के पहले दो ओवरों में बिहार की सलामी जोड़ी को निपटा दिया। मात्र तीन रनों पर दो अहम विकेट गंवाने के बावजूद बिहार के खिलाड़ी दवाब में नहीं आए। यशस्वी रिषभ (67) ने पहले बबूल कुमार (38) के साथ 76 रन की पार्टनरशिप की और बाद में महरौर (28) के साथ मिलकर महत्वपूर्ण 63 रन जुटाए। एक समय 37 ओवर में चार विकेट पर 142 रन बना कर वापसी कर चुकी बिहार की टीम को नेस्तनाबूद करने का बीड़ा शिवम शर्मा ने उठाया और एक के बाद सात विकेट चटका कर निर्धारित 50 ओवर से पहले ही पूरी टीम का पुलिंदा बांध दिया।
यूपी की शुरुआत भी फीकी रही जब उसकी सलामी जोड़ी 27 रन जोड़कर पवेलियन लौट गई, हालांकि बाद में प्रियम गर्ग और अक्शदीप नाथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और अपने अपने अर्धशतक पूरे किए। प्रियम ने अपनी पारी में 38 गेंद खेलकर आठ चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन बनाए, जबकि दूसरे छोर पर डटे अक्शदीप ने शांत भाव से खेलते हुए 70 गेंदो पर 54 रन जोड़े।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव ने 36 गेंदों पर 51 रन ठोक कर टीम की जीत को आसान बना दिया। बिहार की ओर से आशुतोष अमन को दो विकेट मिले वहीं सूरज कश्यप,ए राज और शब्बीर खान ने एक एक विकेट अपनी झोली में डाला। इस जीत के साथ यूपी के तीन मैचों में आठ प्वॉइंट्स हो चुके है। उसने अपने पहले मुकाबले में गत चैंपियन कर्नाटक को घुटनों पर बैठाया था, हालांकि अगले मुकाबले में उसे केरल के खिलाफ हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा था।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।