भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम का कड़ा क्वारंटाइन शुरू
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारतीय कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच रवि शास्त्री भी मंगलवार को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम के लिए तैयार किए जैव सुरक्षित वातावरण(बायो बबल) में शामिल हो गए। इसके साथ ही भारत की पुरुष और महिला टीमों का आठ दिन का कड़ा क्वारंटाइन भी शुरू हो गया। भारतीय महिला टीम की सदस्यों ने भी मुंबई में इंटरनेशनल हवाई अड्डे के करीब स्थित ग्रैंड हयात में आठ दिन के कड़े क्वारंटाइन में प्रवेश कर लिया है। सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के आरटी-पीसीआर के तीन टेस्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों टीमें दो जून को इंग्लैंड होगी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।