वानखेड़े में तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव , आईपीएल पर संकट
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आईपीएल के इस सीजन पर लगातार संकट के बदल मंडरा रहे हैं। अभी हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम के 10 ग्राउंडस्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। गौरतलब है की इस स्टेडियम में आईपीएल 2021 के दस मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 10 अप्रैल को होना है। मीडिया में आयी रिपोर्ट के अनुसार दो और ग्राउंडस्टाफ सदस्य और एक प्लंबर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले 10 ग्राउंडस्टाफ सदस्यों को भी वानखेड़े स्टेडियम में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है।
मुंबई और महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने रविवार को मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में रात 8 बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने हालांकि आईपीएल टीमों को बायो बबल का कड़ा पालन करते हुए रात 8 बजे के बाद भी प्रैक्टिस करने की अनुमति दे दी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।