इस तिकड़ी को नहीं मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौक़ा ! पूर्व बल्लेबाज़ ने किया दावा
नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इस बात का दावा किया है कि सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और राहुल तेवतिया को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के दौरान प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा। पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुक्रवार 12 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने वाली है। टी20 सीरीज के सभी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही शाम सात बजे से खेले जाएंगे।
गौरतलब है के सूर्यकुमार, किशन और तेवतिया भारत के 19 सदस्यीय टी20 टीम का हिस्सा हैं और तीनों ने घरेलू सर्किट और आइपीएल में प्रभावित करके पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाई है। सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और राहुल तेवतिया आइपीएल 2020 में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से थे, जहां उन्होंने मध्यक्रम में अपनी पावर हिटिंग से प्रभावित किया था। वीवीएस ने माना है कि T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के कारण ये खिलाड़ी बेंच पर बैठेंगे।
वीवीएस लक्ष्मण के अनुसार सूर्यकुमार, किशन और तेवतिया के एक भी मैच खेलने की संभावना नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया के पास बेहतर बल्लेबाजी क्रम है। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में निरंतरता के लिए भी आग्रह किया और टीम प्रबंधन को श्रेयस अय्यर के साथ नंबर 4 पर टिके हुए देखने की इच्छा व्यक्त की।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।