इस टीम ने 36 बार क्वार्टर फाइनल में पहुँचने का बनाया रिकॉर्ड
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। तेरह बार की चैंपियन रियल मैड्रिड की टीम ने चैंपियंस लीग फुटबॉल के अंतिम-16 के दूसरे चरण में अटलांटा को 3-1 से और कुल 4-1 के अंतर से शिकस्त देकर तीन साल बाद और रिकॉर्ड 36 बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रियल मैड्रिड की टीम पिछले दो सत्र में अंतिम-16 में हार गई थी। जिनेदिन जिदान की टीम के लिए करीम बेंजेमा (34वें मिनट), सर्गियो रोमास (60वें मिनट) और मार्को आसेंसियो (84वें मिनट) ने गोल किए। अटलांटा के लिए एकमात्र गोल खेले केे लुईस फर्नांडो मुरिएल ने 83वें मिनट में किया। बेंजेमा के इस सत्र में सभी मुकाबलों में 21 गोल दाग चुके हैं जो अन्य खिलाड़ियों से 15 अधिक हैं।
मैनचेस्टर सिटी ने बोरुसिया को हराया
मैनचेस्टर सिटी ने बोरुसिया एम को 2-0 से और कुल 4-0 के अंतर से हराकर लगातार चौथी बार अंतिम आठ में जगह बनाई। यात्रा पर पाबंदी की वजह से मैनचेस्टर सिटी और बोरूसिया के बीच मैच बुडापेस्ट के पुस्कस अरेना में खेला गया। सिटी के लिए केविन डी ब्रूइन ने 12वें और गुंडोगन ने 18वें मिनट में गोल किए। ब्रूइन ने अब तक सिटी के लिए 25 गोल आउटसाइड द बॉक्स किए हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।