75 हजार अमेरिकी डॉलर में बिका इस खिलाडी का आर्मबैंड
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अपने चाहते खिलाडियों की चीज़ों के प्रति फैंस में कितनी दीवानगी होती है इसका अंदाज़ा लगाना बेहद मुश्किल है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले सर्बिया और पुर्तागाल के बीच खेले गए फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी गुस्सा हो गए थे। मैच के दौरान रोनाल्डो ने अपने कप्तान आर्मबैंड को भी फेंद दिया और मैच छोड़कर मैदान से बाहर चले गए। उनके द्वारा मैदान पर फेंके गए आर्मबैंड की नीलामी की गई। रोनाल्डो को ये आर्मबैंड 75 हजार अमेरिकी डॉलर में बिका है। सर्बिया में एक चैरिटी ग्रुप द्वारा क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आर्मबैंड की ऑनलाइन नीलामी की गई। इससे मिली धनराशि छह माह के बच्चे की सर्जरी पर खर्च की जाएगी.
बीते शनिवार को सर्बिया और पुर्तगाल के बीच फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबला खेला गया था। उस दौरान खेल के अंतिम मिनट में रोनाल्डो ने गोल किया। लेकिन मैच रेफरी ने उसे अमान्य करार दिया। टीवी रिप्ले में साफ दिखा कि उनके द्वारा किया गोल शॉट लाइन पर से जा रहा था जब सर्बिया के स्टेफान मित्रोविच ने फिसलते हुए रोका। जिसके बाद रोनाल्डो काफी खफा हुए और गुस्से में आकर उन्होंने अपना कप्तान आर्मबैंड मैदान पर फेंक दिया।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।