धोनी के नक्शेकदम पर चल रहा ये क्रिकेटर ,बल्लेबाजी से मचाया कोहराम

  1. Home
  2. खेल

धोनी के नक्शेकदम पर चल रहा ये क्रिकेटर ,बल्लेबाजी से मचाया कोहराम

धोनी के नक्शेकदम पर चल रहा ये क्रिकेटर ,बल्लेबाजी से मचाया कोहराम


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुईं हैं। खिलाड़ियों के टीम से जुड़ने के बाद सारी ही टीमें इन दिनों अपने प्रैक्टिस पर जमकर पसीने बहा रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कागज पर इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रही है और टीम को आईपीएल 2021 के खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। इसी बीच, आरसीबी टीम के खिलाड़ियों के बीच में हुए प्रैक्टिस मुकाबले में मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटिदार ने अपने जबर्दस्त बल्लेबाजी से जमकर कोहराम मचाया और लंबे-लंबे शॉट्स लगाए। 

रजत ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों में 54 रनों की आतिशी पारी खेली। हाल में ही आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने रजत की तारीफ करते हुए कहा था कि वह आईपीएल 2021 में जबर्दस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा था, 'यह रजत  का पहला आईपीएल है। वह 27 साल के हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अच्छे से समझते हैं। वह एक टॉप क्वॉलिटी के बल्लेबाज हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे दोनों में ही जबर्दस्त प्रदर्शन किया था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।