चोटिल हुआ ये भारतीय तेज़ गेंदबाज़ , प्रैक्टिस मैच में नहीं ले सकेगा हिस्सा
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम और काउंटी सलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विरोधी टीम की ओर से खेल रहे भारत के रिजर्व फास्ट बॉलर आवेश खान का अंगूठा चोटिल हो गया। चोट की वजह से आवेश खान दूसरे और तीसरे दिन प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। बीसीसीआई ने कहा कि तेज गेंदबाज अवेश खान बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। वह प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन और तीसरे दिन आगे हिस्सा नहीं लेंगे।
भारत की टीम प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन 311 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आवेश इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम में नेट्स गेंदबाज के तौर पर चुने गए हैं। काउंटी सलेक्ट इलेवन टीम ने चोट और कोविड-19 से जुड़े क्वारंटाइन के कारण अपने खिलाड़ियों को गंवाने के बाद भारत के दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर इस मैच में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की इस टीम की ओर से खेल रहे हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।