जल्द शादी के फेरे लेंगी ये स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी

  1. Home
  2. खेल

जल्द शादी के फेरे लेंगी ये स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी

जल्द शादी के फेरे लेंगी ये स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इस बात की पुष्टि उनके मंगेतर और अभिनेता विष्णु विशाल ने की है। विष्णु ने अपनी मूवी 'अरण्या' के प्री-रिलीज कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में कहा कि वह जल्दी ही ज्वाला के साथ सात फेरे लेंगे। साउथ के इस अभिनेता ने अपनी मूवी की शूटिंग के दौरान उनका सपोर्ट करने के लिए ज्वाला को धन्यवाद भी दिया। 

विष्णु ने अपनी आगामी फिल्म अरण्या के प्री-रिलीज कार्यक्रम में पहली बार अपनी शादी की योजनाओं के बारे में बात की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम जल्दी ही एक दूसरे के साथ वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे और मैं अब एक तेलुगु अलाडु (दामाद) बनने जा रहा हूं। मैं इसे लेकर बहुत खुश हूं। मैं जल्द ही शादी की तारीख की घोषणा करूंगा।' 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।