टी20 में इस खिलाड़ी को लेकर संशय, मैनेजमेंट भी उलझन में

  1. Home
  2. खेल

टी20 में इस खिलाड़ी को लेकर संशय, मैनेजमेंट भी उलझन में

टी20 में इस खिलाड़ी को लेकर संशय, मैनेजमेंट भी उलझन में


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने पहले मैच में ओपनर के तौर पर शिखर धवन और केएल राहुल को मौका दिया था, लेकिन अगले ही मैच में ओपनिंग जोड़ी बदल गई। दूसरे टी20 मैच में केएल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए इशान किशन को चुना गया। वहीं, नियमित ओपनर रोहित शर्मा को आराम का हवाला देकर प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। अब ऐसा समझा जा रहा है कि रोहित अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

शिखर धवन को खराब फॉर्म के कारण पहले मैच के बाद बाहर बैठना पड़ा, जबकि केएल राहुल लगातार दो मैचों में भी खाता नहीं खोल पाए हैं। ऐसे में उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए कप्तान विराट कोहली एक और मौका देना चाहेंगे, जबकि दूसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले इशान किशन ओपनर के तौर पर बने रहेंगे। यही कारण है कि रोहित शर्मा तीसरे टी20 मैच में भी भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन माना जा रहा है कि आखिरी दो मैच रोहित शर्मा बतौर कप्तान खेल सकते हैं। मौजूदा समय में भारत के पास चार खिलाड़ी ओपनिंग के दावेदार हैं। ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट भी उलझन में है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।