टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर हो रही माथापच्ची
नई दिल्ली। इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हराने के बाद अब कप्तान विराट कोहली के सामने मेहमान टीम की एक और चुनौती है। इस बार टी20 सीरीज में भारतीय टीम को इंग्लैंड से दो-दो हाथ करना है। इससे पहले भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी मुश्किल प्लेइंग इलेवन के चुनाव की है, क्योंकि हर एक पॉजिशन के लिए भारतीय टीम के पास दो-दो खिलाड़ी हैं। ऐसे में अच्छे खिलाड़ियों को भी अंतिम एकादश से बाहर रहना पड़ सकता है।
ओपनिंग स्लॉट की ही बात करें तो टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में तीन ऐसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, जिनको रिप्लेस करना आसान नहीं है और बाहर रखना भी अच्छा फैसला नहीं होगा। भारतीय मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना सबसे बड़ा सिरदर्द होगा। अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पांच मैचों की टी20 सीरीज में बाहर बैठना पड़ सकता है। शिखर धवन को संभवत: तभी मौका मिल सकता है जब केएल राहुल या रोहित शर्मा में से कोई चोटिल हो या किसी को आराम दिया जाए।
पिछले साल आइपीएल में केएल राहुल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन का रोहित की वापसी के बाद टी20 टीम में जगह बना पाना मुश्किल है। रोहित की वापसी के बाद केएल राहुल और हिटमैन ही भारतीय टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी की पहली पसंद होंगे।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।