रोनाल्डो के ब्लंडर से हार गयी टीम जानिये फुटबाल मैच में क्या हुआ
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस लीग फुटबॉल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (134 गोल) की एक गलती उनकी टीम जुवेंटस को महंगी पड़ी। नतीजा टीम अंतिम-16 के दूसरे चरण में पोर्टो से हारकर बाहर हो गई। यह पिछले 15 वर्षों में पहला मौका है जब रोनाल्डो की टीम लगातार दूसरे साल क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचीं। दोनों ही बार उसे अवे गोल (विरोधी टीम के मैदान पर हुए गोल) के आधार पर ही हार मिली। घर में पहले चरण में 1-2 से हार खाने वाली जुवेंटस दूसरे चरण में निर्धारित समय तक 2-1 से आगे थी। अतिरिक्त समय तक खिंचे मैच में पोर्टो को 115वें मिनट में फ्री किक मिली।
सर्जियो ओलिविएरा ने शॉट मारा और रोनाल्डो पीछे की ओर मुड़ते हुए उछले, लेकिन गेंद उनके पैरों के नीचे से निकल गई। गोलकीपर सेंसी उसे रोक नहीं पाए और स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। हालांकि इसके दो मिनट बाद एड्रियन रैबिट (117वें मिनट) ने गोल कर जुवेंटस को 3-2 से जीत तो दिला दी लेकिन अवे गोल से टीम मात खा गई। वो भी तब जब पोर्टो की टीम ने दूसरे चरण का अधिकांश मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेला क्योंकि मेहदी तारेमी को लाल कार्ड दिखाकर बाहर किया गया। स्कोर 4-4 से बराबर रहा।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।